Saturday, 25 October 2008

मध्यपूर्व में युद्ध के बादल

मध्यपूर्व में युद्ध के बादल
तीसरे विश्वयुद्ध की दस्तक
सुभाष धूलिया


मध्यपूर्व में क्या तीसरा महायुद्ध छिड़ने जा रहा है। क्या ईरान पर इस्राइल(अमेरिका) आक्रमण करने जा रहे हैं या यह सिर्फ दवाब डालने के हथकंड़े भर हैं पर आज धरातल की वास्तविकता ये है कि इस्राइल किसी भी कीमत पर ईरान को यूरेनियम संवर्धन की क्षमता विकसित नहीं करने देगा जिसका इस्तेमाल बिजली और नाभिकीय हथियार दोनों को बनाने के लिए किया जा सकता है। ईरान बिजली बनाने के लिए इस क्षमता को विकसित करने के अपने अधिकार का समर्पण करेगा ये भी उम्मीद नहीं की जा सकती।अमेरिका मध्यपूर्व पर अपना प्रभुत्व कायम करने के लिए ईरान को कभी की ये क्षमता हासिल नहीं करने देगा। ईरान को एक क्षेत्रीय महाशक्ति के रूप में उभरने से रोकना अमेरिका और इस्राइल की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत इराक-अफगानिस्तान में युद्ध लड़े जा रहे हैं और मध्यपूर्व में सैनिक अड्डों की भरीपूरी श्रृंखला कायम की गयी है

इस पृष्ठभूमि में ईरान की नाभिकीय क्षमता को ध्वस्त करने के लिए सैनिक आक्रमण की धमकियों को दवाब डालने की कोशिश के रूप में नहीं देखा जा सकता। इससे एक ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है जिससे विश्व की अन्य महाशक्तियों को इस आक्रमण के लिए तैयार किया जा सके। यह उसी तरह की रणनीति है जो इरना पर आक्रमण करने से पहले अपनाई गयी थी।ईरान को खलनायक साबित करने के लिए जबर्दस्त प्रचार अभियान छेड़ दिया गया है और ये साबित करने का प्रयास किया जा रहा है कि अगर ईरान को रोका नहीं गया तो विश्व शांति के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। इसका असर भी होना शुरु हो गया है और यूरोपियन यूनियन द्वारा आठ बड़े देशों के पैकेज को ईरान ने स्वीकार नहीं किया है। इन पैकेज में यही प्रस्ताव था कि ईरान यूरेनियम संवर्धन के कार्यक्रम का परित्याग कर दे और बदले में आर्थिक मदद के साथ-साथ अपने नाभिकीय संयंत्रों से बिजली उत्पादन के लिए यूरेनियम की सप्लाई भी प्राप्त कर सकता है। पर ईरान ने यूरेनियम संवर्धन के अपने अधिकार का परित्याग करने से इंकार कर दिया है और अब यूरोपीय देश भी ये मानने लगे हैं कि ऐसे में इस्राइल को अकेले नहीं छोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही इस्राइल ने मध्यपूर्व में ईरान के परंपरागत सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाने के प्रयास भी किए हैं जिसमें गाजा में हमास,लेबनान में हिज़बुल्ला और सीरिया में असद की सत्ता शामिल है। इसका मकसद ईरान पर आक्रमण की स्थिति में इन्हें इस्राइल पर आक्रमण करने से रोकना है। यानि इराक की तरह ईरान को अलग-थलग करने के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं और आक्रमण का आधार मजबूत हो रहा है। इस्राइल ने पिछले दिनों एक बहुत बड़ा सैनिक अभ्यास किया जिसमें 100 से भी अधिक लड़ाकू विमानों ने भाग लिया जिसका मकसद 1400 किलोमीटर की दूरा पर बड़ा हमला करना था। इस्राइल से ईरानी नाभिकीय प्रतिष्ठान भी इतनी ही दूर हैं। इसके बदले में ईरान ने कई मिसाइलों का परीक्षण किया जो इस्राइल तक मारने की क्षमता रखती हैं। इस्राइल हालांकि स्वीकार नहीं करता पर ये सर्वविधित है कि इस्राइल के पास 100 से अधिक नाभिकीय बम है। लेकिन इस्राइल ईरान जैसे देश को नाभिकीय हथियार विकसित नहीं करने देगा जो इसके अस्तित्व को ही नहीं स्वीकार करता।

अमेरिकी प्रशासन के एक हल्के में में मानना है कि ईरान पर आक्रमण के विनाशकारी परिणाम होंगे जो द्वितीय विश्व युद्ध के विनाश को भी बौना कर देंगे इसलिए राजनयिक तरीकों से ही ईरान को रोका जाना चाहिए। दूसरी और बुश प्रशासन का एक प्रभावशाली तबके का मानना है कि ईरान को राजनयिक तरीकों से राजी करने के सारे राजनयिक प्रयास विफल हो चुके हैं और अब युद्ध ही एकमात्र विकल्प है। राष्ट्रपति बुश के हाल ही के बयानों से स्पष्ट है कि वो आक्रमण के विकल्प की ओर झुक रहे हैं।

आज इतिहास अपने को दोहराता दिखाई देता है। ईरान के राष्ट्रपति अहमदीनेजाद इस्राइल के अस्तित्व को मिटाने की धमकी देने का कोई अवसर नहीं चूकते और इसी तरह की बयानबाजी से अमेरिका को ईरान को एक बड़ा खतरा साबित करने में सफलता मिली थी। ईरान को लेकर भी इराक जैसा परिदृश्य उभर रहा है। अमेरिका की सभी खुफिया एजेंसियों का आकलन है कि ईरान नाभिकीय हथियार बनाने के कार्यक्रम का 2003 में ही परित्याग कर चुका है लेकिन अमेरिका का राजनीतिक नेतृत्व इसे स्वीकार नहीं करता और उसका मानना है कि यूरोनियम संवंर्धन की क्षमता ही नाभिकीय हथियार बनाए जा सकते हैं।

नाभिकीय ईरान को न तो अमेरिका और ना ही इस्राइल स्वीकार करने को तैयार है। ईरान के पास नाभिकीय हथियारों होने भर से ही सत्ता समीकरण बदल जाएंगे और इनके इस्तेमाल की संभवना भर ही मध्यपूर्व में अमेरिका और इस्राइल के प्रभुत्व पर अंकुश लगा सकती है। नाभिकीय ईरान के उदय से तेल-संपंन्न मध्यपुर्व पर नियत्रंण कायम करने का अमेरिका का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।ईरान एक नाभिकीय हथियारों के साथ-साथ अपने अकूत तेल संसाधनों के बल पर एक बड़ी क्षेत्रीय महाशक्ति बन जाएगा। नाभिकीय ईरान इस्राइल के लिए केवल सैनिक खतरा ही नहीं बल्कि अनेक तरह के संकट पैदा करेगा। इस वक्त मध्यपूर्व में इस्राइल ही एकमात्र नाभिकीय ताकत है और और नाभिकीय ईराम के बाद इसका एकाधिकार खत्म हो जाएगा। इस्राइल इतना छोटा देश है कि इसके अस्तित्व को मिटाने के लिए एक ही बम काफी है। नाभिकीय ीरान के उदय के बाद इस्राइल मध्यपूर्व में सैनिक कार्रवाइयों के लिए उतना स्वच्छंद नहीं रह पाएगा जितना अबतक रहा है और यह स्वच्छंदता इस्राइल का सबसे बड़ा हथियार रहा है। इस्राइल की रमनीति प्रतिरक्षा की बजाय आक्रमण पर टिकी रही है। नाभिकीय ईरान मध्यपूर्व में इस्राइल विरोधी तमाम इस्लामी और कट्टरवादी ताकतों के संगठित होने का केन्द्र बन जाएगा। इस्राइल के अस्तित्व को पैदा होने वाले खतरे से हर तरह के संसाधनों का पलायन शुरु हो जाएगा और इस्राइल का संपंन्न तबका भी अधिक सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर सकता है। इस स्थिति में सैनिक ताकत के बल पर भी इस्राइल को जर्जर होने से रोकना मुश्किल होगा

सैनिक रूप से इस्राइल के लिए ईरान के नाभिकीय प्रतिष्ठानों को ध्वस्त करना उतना आसान नहीं होगा जो उसने 1981 में इराक और पिछले सितंबर में सीरिया में किया था। लेकिन इस्राइली नेतृत्व का मानना है कि ईरान को नाभिकीय क्षमता हासिल करने से रोकने के लिए कुछ तो जोखिम उठाना ही होगा। इस्राइल यह भी जानता है कि नाभिकीय ईरान मुख्य रूप से इस्राइल के लिए खतरा होगा लेकिन ईरान पर आक्रमण से जो परिस्थितियां पैदा होंगी उससे सारा विश्व संकट में होगा और इस्राइल अकेली नहीं रहेगा। अब चाहे आक्रमण इस्राइल करे या वो अमेरिका के सा ख मिलकर आक्रमण करे, ईरान दोनों ही स्थितियों में इस्राइल और खाड़ी में अमेरिकी सैनिक अड्डों, युद्धपोतों और इराक और अफहानिस्ता में अमेरिकी सैनाओं पर प्रति आक्रमण करेगा। ईरान ने होर्मुज जलडमरु मध्य को बी बंद करने की धमकी दी है जहां से विश्व की 40 प्रतिशत तेल की आपूर्ति होती है। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि वो किसी भी कीमत पर इस सामरिक जलमार्ग को बंद नहीं होने देगा।

तेल संकट से जूझ रहे विश्व के लिए 40 प्रतिशत तेल आपूर्ति के बाधित होने से क्या असर पड़ेगा इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है फिर ईरान दुनिया का चौथा तेल उत्पादक देश है ऐसी स्थिति में क्या होगा इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि ईरान द्वारा मिसाइल परीक्षण करने पर तेल के दाम प्रति बैरल 135 से बढ़कर 140.6 डालर हो गए थे।

युद्ध के विनाशकारी परिणामों को सीमित करने के लिए अमेरिका और इस्राइल ऐसे आक्रमण की योजना बना रहे हैं जिससे ईरान की प्रतिआक्रमण की क्षमता को युद्ध के शुरुआती दौर में ही कुंद कर दिया जाए। इसके लिए एक बड़े आक्रमण की योजना बनाई जा रही है और ईरान के केवल नाभिकीय प्रतिष्ठानों को नहीं बल्कि तीन हजार से अधिक लक्ष्यों पर क्रूज मिसाइल से हमला किया जाएगा। यह बी कहा जा रहा कि ईरान के अतिसुरक्षित नाभिकीय प्रतिष्ठानों को ध्वस्त करने के लिए एक छोटे नाभिकीय बम का प्रयोग भी करना पड़ सकता है। इराक और अफगानिस्तान के अनुभव के बाद अमेरिका ईरान के युद्ध को चटपट खत्म करना चाहेगी और हां इसके लिए ईरान का इस हद तक विनाश जरूरी है कि वो जल्द उठ ना सके। इस पृष्ठभूमि में यही सवाल बचा नजर आता है कि आक्रमण कब होगा ? ईरान पर आक्रमण के मसले पर राष्ट्रपति बुश इस्राइल की सोच के सबसे ज्यादा करीब माने जाते हैं और अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ऐसा भी कुछ करना चाहते हैं कि उन्हें 'ऐतिहासिक' होने का दर्जा हासिल हो सके। अमेरिकी राष्ट्रपति पज के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ओबामा ईरान से सीधी बात के पक्षधर हैं और इस्राइल का ये बी मानना है कि रिपब्लिकन मैक्केन भी अगर राष्ट्रपति बनते हैं तो वो सत्ता संभालते ही ईरान पर आक्रमण का फैसला नहीं करेंगे। ऐसे में इस्राइल का मानना है कि ईरान को नाभिकीय क्षमता हासिल करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। इसलिए ईरान पर आक्रमण के लिए सबसे उपयुक्त समय 4 नवंबर को मतदान और 20 जनवरी को अमेरिका में नए राष्ट्रपति के सत्तासीन होने के बीच का समय ही 'ऐतिहासिक मौका' है जब ईरान को ध्वस्त किया जा सकता है

इस पृष्ठभूमि में अगर युद्ध को रोकने का कोई भी रास्ता तैयार करना है तो इस्राइल,अमेरिका या अहमदीनेजाद के नेतृत्व वाले ईरान में से किसी ना किसी को तो झुकना ही होगा। लेकिन अब सवाल ये उठता कि जब हर पक्ष का इतना कुछ दांव पर लगा हुआ है तो झुकेगा कौन ?

No comments: